अम्बेडकर मिशन के लिए समर्पित नौजवानों की टीम तैयार करना है भीम आर्मी का काम -कुलदीप भार्गव

विचार धारा और संगठन बड़ा होता है व्यक्ति नहीं

वोट का सौदा करने वाले सामाजिक संगठनों और दलाल प्रवृत्ति के लोगों से सावधान रहे बहुजन समाज

भीम आर्मी का काम टिकट बांटना और पैसा कमाना नहीं, लालची और दलाल प्रवृत्ति के लोग यहां नहीं टिक सकते

सम्राट अशोक की जयंती पर भीम आर्मी ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन

संजीव भारती / पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी।सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर भीम आर्मी एकता मिशन की ओर से नगर के एक अतिथि गृह में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भार्गव ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भार्गव ने कहा कि विचारधारा और संगठन बड़ा होता है, व्यक्ति नहीं। नौजवानों को बड़ा लीडर बनने की इच्छा नहीं पालनी चाहिए,बड़ा सामाजिक कार्यकर्ता बनना चाहिए ‌। समाज की पीड़ा से दुःखी होने वाला नौजवान ही असली सोशल लीडर होता है।देश में अम्बेडकर मिशन के दुश्मन लोग मूर्खों की फौज और झूठ का संगठन बनाए रखना चाहते हैं।15अगस्त और 26जनवरी को सिर्फ तिरंगा फहराने से हम देश भक्त नहीं हो सकते।जब तक समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव कायम है हमें देशभक्त कहलाने का कोई अधिकार नहीं।
भीम आर्मी का काम विधायक, सांसद बनना नहीं, अम्बेडकर मिशन के लिए समर्पित नौजवानों की फौज तैयार करना है।भीम आर्मी का काम टिकट बांटना नहीं।

भीम आर्मी आज की तारीख में एक भी विधायक नहीं जिता सकती, लेकिन जिसको चाहे हराने और विधानसभा पहुंचने से रोकने की ताकत रखती है।जो युवा पैसा कमाना चाहते हैं,वे भाजपा और कांग्रेस में जा सकते हैं,भीम आर्मी हानेस्ट लीडर शिप डेवलपमेंट प्रोग्राम की तरह है,यहां लालची और दलाल प्रवृत्ति के लोग अधिक समय तक नहीं टिक सकते।

कुलदीप भार्गव ने अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न के मामलों को लेकर पासी समाज को निशाने पर लिया और कहा कि जिस समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है,उस समाज के लोगों का उत्पीडन हो रहा है।पासी समाज के डेढ़ सौ से अधिक सामाजिक संगठन हैं।जब तक भीम आर्मी पहुंचती है, उत्पीड़न के मामलों में सामाजिक संगठनों के लीडर सुलह करा देते हैं। बहुजन समाज के लोगों को वोट का सौदा करने वाले सामाजिक संगठनों और दलाल प्रवृत्ति के नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है।पासी समाज में अभी भी कच्ची दारु बनाने और सुअर पालने की प्रवृत्ति समाप्त नहीं हुई है।

कार्यक्रम का नेतृत्व आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र कोरी और भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष अरुण शास्त्री ने किया।
बैठक को अरुण अंबेडकर शुभम भजन अंबेडकर ,अमित आजाद, मकबूल , जिला सचिव विक्रम ज्ञान प्रकाश आदि लोगों संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुलदीप भागर्व सबसे पहले नगर में स्थापित डा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पदाधिकारीयों ने जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर अनिल कुमार बौद्ध, विनोद कुमार पासी ,सूरज भारती, इश्तियाक, नरेंद्र कुमार, कुलदीप लवकुश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *