संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। अम्बेडकर महासभा और गाडगे यूथ ब्रिगेड की ओर से 14अप्रैल को संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर रणांजय इंटर कालेज के मैदान में समारोह आयोजित किया गया है। झांकियो का जुलूस समाप्त होने के बाद सभा और शाम को भंडारे का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संजय कनौजिया ने शुक्रवार की शाम अपनी टीम के साथ तैयारी बैठक कर लोगों को जिम्मेदारियां बांटी और बहुजन समाज से समारोह में शामिल होने की अपील की। गाडगे यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय संरक्षक अमरदीप सिंह माथुर और प्रोटान के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ पीताम्बर कनौजिया, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद, बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती और राम केवल मौर्य को कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथि बनाया गया है।