भारी अवस्थाओं का शिकार है अमेठी रेलवे स्टेशन-अनुपम
सांसद अमेठी किशोरी लाल शर्मा, रेल मंत्री व उच्च अधिकारियों को लिखेंगे पत्र
उपभोक्ता रेलवे सलाहकार वोर्ड के सदस्य हैं अनुपम पांडे
संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। सोमवार को रेलवे उपभोक्ता सलाहकार बोर्ड के सदस्य अनुपम पाण्डेय नेअमेठी और मिश्रौली रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी अवस्था को देखते हुए अधिकारियों कर्मचारियो को फटकार लगाई।
अमेठी रेलवे स्टेशन पर भारी असुविधा को देखते हुए यात्री लगातार शिकायत करते रहते हैं। उसी क्रम में रेलवे उपभोक्ता सलाहकार वोर्ड के सदस्य अनुपम पांडेय ने रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षक किया। जहां पर उन्हें भारी खामियां मिली है। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को कड़ी भटकार लगाते हुए उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही है।
अनुपम पाण्डेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन पर बड़ी खामियां मिली हैं।
यात्रियों को पीने के पानी की सुविधा नहीं है। शौचालय में ताला बंद था। नल की टोटियो में पानी नहीं आ रहा था इसके साथ अग्निशमन की सुविधा में जंग और जाले लगे हुए हैं। जैसे लगता है कभी इसका मेंंटीनेंस नहीं कराया गया है। इस तरह से तमाम सारी यात्री सुविधा रेलवे स्टेशन पर झज्जर पाई गई है।
उन्होंने बताया कि आज ही उन्होंने मिश्रौली रेलवे स्टेशन का भी औचक निरीक्षक किया यहां अमेठी से भी ज्यादा खराब हालत मिली है वहा तो यात्रियों को बैठने के लिए भी व्यवस्था नहीं है।
अनुपम पाण्डेय ने कहा कि वह इसके लिए अमेठी के सांसद के एल शर्मा से बात करेंगे और रेलवे की उच्च अधिकारियों को पत्र लिखेंगे और उनसे बात करेंगे।