संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों की याद में गुरुवार को नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अमेठी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समस्त सभासदों अधिकारी/कर्मचारियों र्जनों ने कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
अध्यक्ष ने कहा कि 22 अप्रैल को हुआ यह आतंकी हमला एक कायराना हरकत है। उन्होंने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। वक्ताओं का कहना था कि खुफिया एजेंसियों की विफलता के कारण निर्दोष नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी।कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि यह समय राजनीतिक लाभ उठाने का नहीं है, जो देश की एकता और अखंडता के लिए साथ चलने का है। इस दौरान नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी की अध्यक्ष श्रीमती अंजू कसौधन, अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव विपुल तिवारी आदित्य शुक्ल शिवकुमार सरोज आदित्य शुक्ल मनीष सिंह सभासद श्री कलावती श्रीमती मिथिलेश श्री चंदन कुमार श्री राकेश सोनी श्रीमती शबाना परवीन श्री अभिषेक सिंह सोनू गौतम श्रीमती हाशमी बानो सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
