संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। अम्बेडकर जयंती के अवसर पर पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह पिंटू ने दीनापुर -घाटमपुर के चार अग्नि पीड़ित परिवारों को एक महीने का खाद्यान्न और आर्थिक सहायता प्रदान की।

रामराज कोरी,राम जश कोरी,शिवबरन कोरी और लखराजी के मकान पिछले सप्ताह आग लगने से जल गये थे। बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अमरेन्द्र सिंह पिंटू अपनी टीम के साथ दीनापुर -घाटमपुर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सहायता प्रदान की।
