सावन बरनवाल और किरन मातरे क्रमशः पहले और तीसरे स्थान पर रह
संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। अमेठी की धरती के लाल अभिषेक पाल ने एथेलेटिक्स की एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करके एक बार फिर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया है। कोचीन, केरल में हुई 28वीं सीनियर फेडरेशन कप एथेलेटिक्स चैंपियन शिप रेलवे स्पोर्ट्स की ओर से दौड़ते हुए अभिषेक पाल ने दस हजार मीटर दौड़ में रजत पदक विजेता रहे। आर्मी के सवन बरनवाल को स्वर्ण पदक हासिल हुआ है। रेलवे की किरन ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है।

एर्नाकुलम, केरल में अभिषेक पाल ने साथी एथलीटों के साथ एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
अभिषेक पाल ने भादर विकास खंड के नगरडीह की बाग में दौड़ का अभ्यास शुरू किया और पिछले दो दशक के भीतर उसने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किए हैं। बचपन से अभिषेक के कोच और मार्गदर्शक रहे वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक सुभाष सिंह अभिषेक पाल की सफलता पर अभिषेक से अधिक खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अमेठी, उत्तर प्रदेश और देश के कोने कोने से खेल प्रेमी, खिलाड़ी और शिक्षक अभिषेक को बधाई दे रहे हैं।