Apr 03, 2025
अजय त्रिपाठी/पारदर्शी विकास न्यूज़ बहराइच। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बहराइच पयागपुर मार्ग पर चितौरा के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पलट गई। इस पर तीन लोग सवार थे। जिनमे एक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया गया है।
दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के बहादुर पुरवा निवासी तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर श्रावस्ती जिले के पांडे पुरवा गांव में डांस देखने गए थे। तीनों युवक सुबह बाइक से वापस आ रहे थे। अचानक चितौरा के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई तीनों सड़क पर जा गिरे। दुर्घटना में 26 वर्षीय युवक अजय की मृत्यु हो गई। जबकि बाइक सवार 18 वर्षीय मिथुन व 22 वर्षीय राज घायल हो गए। घायलों का इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जबकि मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।