तेजवापुर के बेड़नापुर बाजार का मामला, व्यापारियों में दहशत
अजय त्रिपाठी पारदर्शी विकास न्यूज़ बहराइच। बहराइच – सीतापुर मार्ग के बेडनापुर बाजार स्थित कॉस्मेटिक चूड़ी की दुकान में मंगलवार रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान धू-धूकर जलने लगी। दमकल टीम ने करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। दुकानदार ने बताया कि करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। बेडनापुर चौकी के बेडनापुर निवासी सलाहुद्दीन पुत्र ताहिर की कॉस्मेटिक चूड़ी की दुकान है। मंगलवार रात वह दुकान बंदकर घर चले गए। करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख पुलिसकर्मियों ने सूचना स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। दमकल जब तक दुकान पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। बेडनापुर चौकी प्रभारी हेमंत सिंह पुलिसकर्मियों संग पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गए।दमकल ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार सलाहुद्दीन ने बताया कि आग लगने से करीब पांच लाख का सामान जला है। आग इतनी विकराल थी कि अंदर का कोई भी सामान नहीं बचा है। बाहर जो फर्नीचर लगा हुआ था वह भी जल गया है।