संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़अमेठी/मुसाफिरखाना। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमेठी के कार्यकर्ताओं ने मुसाफिरखाना में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रोली सिंह ने कहा कि कश्मीर में निर्दोष तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की हत्या का यह कृत्य मानवीय मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि इस हमले में अब तक 26 नागरिकों की निर्मम हत्या हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। यह घटना देश की सामाजिक एकता और सुरक्षा व्यवस्था पर बहुत बड़ा हमला है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमेठी के जिला संयोजक शैलेंद्र यादव ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई आर पार की लड़ाई का समय आ गया है। पाक में छिपे आतंकवादियों के साथ ही भारत में उनके सहयोगियों के विरुद्ध भी कठोर कदम उठाने की जरूरत है। तभी देश में शांति और स्थायित्व स्थापित किया जा सकेगा।

इस अवसर पर राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शिवानी अग्रहरि, शशांक यादव,नगर मंत्री हर्षित जायसवाल, मलिकार्जुन सिंह, नीरज शर्मा, विशाल मौर्या प्रवेश कश्यप , वीर प्रताप यादव, अमर यादव , पिंटू यादव ,शलोक , विवेक, स्वाती ,गरिमा ,शिखा,रौनक, अजीत आकांक्षा, मोनिका, शिवानी , वैष्णवी सिंह आदि कार्यकर्ता सम्मिलित रहे। अभाविप कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही दुख की इस घड़ी में शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।