छठे दिन हुई अब तक की सबसे कम कमाई, वर्ल्डवाइड कमाए 169.78 करोड़ रुपये
Apr 6 2025
पारदर्शी विकास न्यूज़-सलमान खान की फिल्म सिकंदर आज 5 अप्रैल को अपनी रिलीज का पहला हफ्ता पूरा करने जा रही है. सिकंदर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपने छह दिन पूरे कर लिए हैं. सलमान खान मीठी ईद पर अपने फैंस के लिए सिकंदर का तोहफा लेकर आए थे, जो फीका साबित हुआ, हालांकि कमाई के मामले में फिल्म 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. सिकंदर एक मास एक्शन फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये से ज्यादा से खाता खोला था और अब फिल्म की कमाई कितनी हो चुकी है और फिल्म ने छठे दिन कितना कलेक्शन किया है आइए जानते हैं.
सैकनिल्क के अनुसार, सिकंदर की कमाई में एक बार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सिकंदर ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 3.75 करोड़ रुपये (अनुमानित) का कलेक्शन किया है. यह सिकंदर का अभी तक का सबसे कम कलेक्शन है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छह दिनों में 94 करोड़ रुपये कमा चुकी है और वहीं फिल्म मेकर्स के अनुसार फिल्म पांच दिनों में ही वर्ल्डवाइड 169.78 करोड़ रुपये और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 124.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं, सिकंदर ने ओवरसीज में पांच दिनों में 45.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
अब सलमान खान की फिल्म सिकंदर के पास आखिरी और एकमात्र फ्री वीकेंड बचा है, इसके बाद 10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म जाट रिलीज होने जा रही है. ऐसे में सिकंदर के पास शनिवार (5 अप्रैल) और रविवार (6 अप्रैल) को खुलकर कमाने का मौका है. अब देखना होगा कि क्या सिकंदर इन दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाएगी या नहीं. सिकंदर की बात करें तो इस साजिद नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान-रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्याराज अहम रोल में नज आ रहे हैं.