संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। लोक सभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी 29और 30अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली और अमेठी आ रहे हैं। राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात के साथ उद्घाटन के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 29अप्रैल को राहुल गांधी विशाखा इन्ड्रस्टी लिमिटेड कुन्दन गंज में मेगावाट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। पौने ग्यारह बजे वे सिविल लाइंस में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद बचत भवन रायबरेली में दिशा की बैठक में शामिल होंगे।
अपराह्न तीन बजे रेल कोच फैक्ट्री लालगंज का भ्रमण करेंगे। शाम को विधानसभा सरेनी विधानसभा के बूथ अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम भुएमऊ गेस्ट हाउस में है। तीस अप्रैल को सुबह 8.30बजे से 10.30बजे तक राहुल गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।12.30बजे गन फैक्ट्री व इंडो रसियन रायफल्स प्राइवेट लिमिटेड कोरवा का भ्रमण करेंगे।2.30बजे संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में ओपेन हर्ट सर्जरी के आपरेशन थियेटर का उद्घाटन और इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद लखनऊ एअर पोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सांसद राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे के कार्यक्रमों की जानकारी दी है। रविवार को सांसद किशोरी लाल शर्मा ने दौरे की तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।