विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र

आनंद अग्निहोत्री/पारदर्शी विकास न्यूज़ निजीकरण के विरोध में मध्यांचल मुख्यालय पर बिजली कर्मियों का उग्र प्रदर्शन : कई जनपदों में संविदा कर्मियों को निकाले जाने से गुस्साये बिजली कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन : 01 मई को सभी जनपदों में बाईक रैली निकालने की तैयारी : जनप्रतिनिधियों को दिये गये ज्ञापन :

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के बैनर तले आज मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय पर बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया और प्रबन्ध निदेशक को ज्ञापन दिया। निजीकरण की दृष्टि से कई जनपदों में संविदा कर्मियों को बड़े पैमाने पर हटाये जाने से गुस्साये विद्युत कर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। निजीकरण के विरोध में ज्ञापन दो अभियान के अन्तर्गत सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिये गये। 01 मई को सभी जनपदों में बाईक रैली निकालने की तैयारी हेतु बैठकें की गयी।
निजीकरण एवं निजी घरानों की मदद करने हेतु संविदा कर्मियों की बड़े पैमाने पर की जा रही छंटनी, इलेक्ट्रिसिटी रिफॉर्म एक्ट 1999 एवं ट्रांसफर स्कीम 2000 के प्राविधानों के विपरीत बिजली कर्मियों के निवास पर स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में एवं फेसियल अटेंडेंस के विरोध में आज मध्यांचल मुख्यालय पर प्रातः 11ः00 बजे से सैकड़ों बिजली कर्मी एकत्र होने लगे और बिजली कर्मियों ने मध्यांचल के प्रबन्ध निदेशक के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया। मध्यांचल के प्रबन्ध निदेशक को ज्ञापन देकर संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि संविदा कर्मियों को निकाले जाने की प्रक्रिया बन्द न की गयी और निकाले गये संविदा कर्मियों को काम पर वापस न लिया गया तथा स्मार्ट मीटर लगाने और फेसियल अटेंडेंस का दबाव डाला गया तो बिजली कर्मी आन्दोलन प्रारम्भ करने हेतु बाध्य होंगे। संघर्ष समिति ने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी भी बिजली कर्मी का अप्रैल माह का वेतन रोका गया तो इसकी तीखी प्रतिक्रिया होगी। 
बिना कारण निजीकरण हेतु बड़े पैमाने पर की जा रही छंटनी के विरोध में आज रायबरेली के संविदा कर्मियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश के कई जनपदों में छंटनी के विरोध में बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। आज से प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर निजीकरण के विरोध में सभाओं और प्रदर्शनों का दौर शुरू हुआ है। संघर्ष समिति ने कहा है कि निजीकरण का निर्णय वापस होने तक विरोध प्रदर्शन और आन्दोलन जारी रहेगा। 
ज्ञापन दो अभियान के अन्तर्गत आज बरेली में संसद सदस्य छत्रपाल गंगवार, उप्र के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरूण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल को ज्ञापन दिया गया। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के ओएसडी रमाकान्त सिंह को मिर्जापुर में ज्ञापन दिया गया।
आज प्रदेश भर में सभायें कर बिजली कर्मियों ने 01 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर निकाले जाने वाली बाईक रैली की तैयारी की। राजधानी लखनऊ में भी 01 मई को सायं 05ः00 बजे राणा प्रताप मार्ग स्थित हाईडिल फील्ड हॉस्टल से बाईक रैली निकाली जायेगी जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *