
जगनायक प्रधान /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया रजिस्टर्ड संख्या
2924 / 2000 एवं रजिस्टर संख्या 6914 /2017 की बैठक स्थानीय होटल रॉयल पैराडाइज, जी.टी. रोड कानपुर में संपन्न हुई।
इस मीटिंग में अभिकर्ता संगठन को मजबूत बनाने की चर्चा हुई, साथ ही अभिकर्ताओ की मांगों को निगम द्वारा न मानने पर लियाफी संगठन द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में याचिका और उसकी प्रगति की भी चर्चा की गई साथ ही मीटिंग में तीन शाखाओ क्रमशः 1,6, 7 और सी बी ओ 10 की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

इस बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि लियाफी उत्तर मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष श्री नवीन कुमार पांडे, आई टी प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभार महामंत्री आई पी अवस्थी कानपुर मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार तिवारी एवं महामंत्री श्री अमरनाथ चतुर्वेदी तथा सानंद चतुर्वेदी, के के बाजपेई, संगठन मंत्री भानु प्रताप सिंह, रामनाथ मौर्य, राम किशोर, वेद प्रकाश तिवारी, फैयाज अहमद, रामबाबू, चंद्रभान सिंह, सी के शुक्ला, पंकज शुक्ला, अमित यादव, देवेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार गौतम, प्रवीण अवस्थी, अमित कुमार शर्मा, गंगा चरण, संदीप कुमार अग्रवाल, अमित कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।