अजय त्रिपाठी पारदर्शी विकास न्यूज़
बहराइच। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय(स्वायत्तशासी संस्था)के सेंटर फॉर हिस्टॉरिकल स्टडीज द्वारा युवा संसद में भाग लेने पर पल्लवी सिंह को ‘श्रेष्ठ वक्ता सम्मान’प्रदान किया गया। मूल रूप से बहराइच जिले की निवासिनी पल्लवी सिंह ने युवा व खेल मंत्रालय,नयी दिल्ली द्वारा विधान भवन लखनऊ में गत 28 व 29 मार्च को आयोजित युवा संसद में भाग लेकर जिले का सम्मान बढ़ाया है। केंद्र के प्रभारी डॉ.सत्यभूषण सिंह ने बताया कि वे इस समय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय,भोपाल में एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की छात्रा हैं। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह,प्रोफेसर राजबीर सिंह,कार्यालय अधीक्षक राजवंत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अजय त्रिपाठी,डॉ. सुधा शुक्ला,बैजनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।