सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ एक लाख 23 हजार परीक्षार्थियों का इंतजार समाप्त हो गया। जिला फर्रुखाबाद के ब्लॉक कमालगंज के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के 12 वीं के छात्र मोहम्मद फजल पुत्र अफजल हुसैन गांव गौसपुर कमालगंज ने 89.6 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया है जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर देखने को मिली सभी ने उनके घर पहुंच कर शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया उनके माता-पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटा पढ़ाई में पहले से ही होशियार था उसका मन पढ़ाई में लगता था वह एक अधिकारी बनना चाहता है दिन-रात मेहनत का नतीजा है कि इतने ज्यादा अंक इंटर की परीक्षा में प्राप्त किए हैं मोहम्मद फजल की इस कामयाबी से उनका परिवार सहित गांव व जिले का नाम रोशन हुआ है l
