मदरसों में लागू हुआ एनसीईआरटी पाठ्यक्रम

राहुल उपाध्याय पारदर्शी विकास न्यूज बहराइच। जिले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत, सभी राज्यानुदानित एवं मान्यता प्राप्त 301 मदरसों में कक्षा 1 से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। इस कदम का उद्देश्य मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता और समानता सुनिश्चित करना है।


इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि मदरसों को अनिवार्य रूप से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम अपनाना होगा। निरीक्षण के दौरान यदि किसी मदरसे में इस पाठ्यक्रम का अनुपालन नहीं पाया गया, तो प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित अन्य संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस निर्णय का उद्देश्य मदरसों में आधुनिक और समावेशी शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देना है, जिससे छात्रों को व्यापक ज्ञान प्राप्त हो और वे मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली से बेहतर तरीके से जुड़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *