जगनायक प्रधान /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर उत्तर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने लोकसभा में वक़्फ़ बिल संशोधन पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए रामचन्दर चौराहे विष्णुपुरी में राहगीरों को मिष्ठान वितरण किया और आतिशबाजी की।
जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि वक़्फ़ बिल संशोधन से देश के आम मुसलमान में खुशी की लहर है। यह बिल आम मुसलमान के आर्थिक, शैक्षणिक स्तर को उठाने का काम करेगा। देश में 9 लाख 40 हजार एकड़ जमीन जो अभी तक चंद मौलानाओं, मुस्लिम नेताओं के हाथ में थी और ये लोग इन जमीनों से अरबों कमा रहे थे, अब इन जमीनों से जो आय होगी उससे देश के आम मुसलमान का जीवन स्तर ऊंचा होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से, बृजनंदन दुबे, अनुराग शर्मा, अभिनव दीक्षित, आनंद मिश्रा, शिवांग मिश्रा, जनमेजय सिंह, अंशु ठाकुर, सीमा एम बी ए, प्रमोद विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष अश्वनी गौतम, पार्षद वीरेंद्र लाला, हर्षित श्रीवास्तव, अश्वनी तिवारी, रानी शुक्ला, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।