संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। लोक निर्माण विभाग की वार्षिक कार्ययोजना के निर्माण के 29अप्रैल को एन आई सी में बैठक बुलाई गई है। प्रांतीय खंड और निर्माण खंड में जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों के अनुरूप कार्ययोजनाएं तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। प्रांतीय खंड में पिछले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत हुए छः पुलों के निर्माण का काम शुरू हो गया है।
सोमवार को अधिशासी अभियंता इंजीनियर रमेश चंद्र और अधिशासी अभियंता इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार ने सहायक और अवर अभियंताओं के साथ अलग अलग बैठकें कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
लोक निर्माण विभाग की ओर से पिछले वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में 686परियोजनाएं शासन को स्वीकृति के लिए भेजी गई थीं, इनमें से सभी परियोजनाओं को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। एक अप्रैल को मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के बाद 17योजनाओं के क्रम में कार्ययोजनाएं गठित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रांतीय खंड में छः पुलों पर शुरू हुआ काम
लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की ओर से पिछले वर्ष प्रस्तावित पुलों में से छः पुल स्वीकृत हुए हैं।
अमेठी -संग्रामपुर चंदिकन मार्ग पर किमी एक और किमी पांच पर दो पुल स्वीकृत हुए हैं।इनकी निर्माण लागत लगभग 3.5करोड रु है।
पीपरपुर -कल्याणपुर-भेंटुआ मार्ग पर किमी 16पर183.82लाख रुपए की लागत से पुल स्वीकृत हुआ है। गौरीगंज विकास खंड में मानमती-कौहार मार्ग पर किमी दस पर85.88लाख रु की लागत से पुल का निर्माण होगा।हरदोइया मार्ग पर किमी तीन पर 137.16लाख रू की लागत से पुल का निर्माण होगा।विशेषर गंज-संग्रामपुर-धौरहरा मार्ग पर किमी पांच पर 2.34करोड रु लागत से पुल का निर्माण चालू वित्तीय वर्ष में पूरा कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करने सम्बन्धी सभी प्रक्रियाएं पूरी हो गई है। कुछ जगह काम भी शुरू हो गया है। कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता इंजीनियर रमेश चंद्र ने बताया कि नयी कार्ययोजनाएं तैयार की जा रही हैं। पिछले वर्ष की 17योजनाओं के अनुसार कार्ययोजनाएं गठित की जाएंगी।