
जगनायक प्रधान /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने आज पार्टी के पदाधिकारियों के साथ आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह जी के कानपुर आगमन पर नवीन मार्केट में घूम घूम कर एक एक दुकान में पहुंच कर दुकानदारों व राहगीरों को मोदी जी कार्यक्रम में आने के लिए पीले अक्षत दे कर आमंत्रित किया ।अक्षत वितरण में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता ” स्वागत है भाई स्वागत है,मोदी जी का स्वागत है” के नारे लगा रहें थे।महिला मोर्चा की कार्यकर्ता महिलाओं को पीले अक्षत दे कर आमन्त्रित किया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय मोदी जी का कानपुर की पावन धरती पर पर हार्दिक अभिनंदन है। जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया आज सभी मंडलों में आम जनमानस को पीले अक्षत दे कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया।और उत्तर जिले मेंमहापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की गई,और स्वच्छता अभियान चलाया गया ये स्वच्छता अभियान कल भी चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवधेश सोनकरजितेंद्र विश्वकर्मा अनुराग शर्मा अभिनवदीक्षित,,जनमेजय सिंह आनंद मिश्रा,सरोज सिंह शिवांग मिश्रा,सीमा एम बी ए, किरन तिवारी गुंजन शर्मा,शोभा,शुक्ला,अनीता सोनी,कमल तिवारी,दीपक सिंह,विनोद सोनकर हर्षित श्रीवास्तव लाला अभिमन्यु सक्सेना, संजय विश्वकर्मा सुमन वर्मा , मीनाक्षी गुप्ता,विप्लव शर्मा,रामजी गुप्ता पारस मदान,विनय पटेलअनुभव कटियार, यश वर्मा,अमित गुप्ता,अन्नू गुप्ता रविपांडे सिद्धार्थ यादव,संजय निषाद,अजय शर्मा मनोज प्रधान अजय भदौरिया आदि लोग उपस्थित थे।
