आशुतोष मिश्र ‘रूद्र’/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। कानपुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा रद्द कर दिया गया है। हालांकि तैयारियां अंतिम चरण में थीं लेकिन मंगलवार को जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पीएम के दौरा रद्द किया गया है।इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री काफी दुखी हैं। इसके पहले मेट्रो में सफर करने का कार्यक्रम कैंसिल किया गया था।
मेट्रो ने भी ऑनलाइन लोकार्पण किए जाने को लेकर तैयारियां तेज कर दी थीं ।

आतंकी हमले के बाद कानपुर में जनसभा को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त और कड़े कर दिए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के कानपुर आने की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।सीएसए स्थित सभा स्थल को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है। इसके साथ ही मंगलवार को एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टरों ने मॉकड्रिल की। मीडिया कर्मियों को भी एसपीजी की टीम ने फोटो व अन्य कवरेज न करने की हिदायत दी।
