पहलगाम में बलिदान हुए हिंदू पर्यटकों व कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



जगनायक प्रधान /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर ने कश्मीर के पहलगाम में बलिदान हुए 26 हिन्दू पर्यटकों व कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर के श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस शोक सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा जिस प्रकार कायरता पूर्ण तरीके से धर्म पूछ कर 26 हिन्दू पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई उसका बदला मोदी जी की सरकार 2600 आतंकवादियों को कब्र में पहुंचा कर लेगी । इसके बाद 2 मिनट्स का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।


जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि कल 26 बलदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कैंडल मार्च नानाराव पार्क से फूलबाग चौराहे तक निकाला जाएगा।शोक सभा में प्रमुख रूप से सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडे, एम एल सी सलिल विश्नोई, विधायक सुरेंद्र मैथानी,नीलमा कटियार,सुरेश अवस्थी निवर्तमान अध्यक्ष दीपू पांडे, सुनील बजाज,अनुराग शर्मा,अनुपम मिश्रा आनंद मिश्रा,नवाब सिंह,रंजीता पाठक जनमेजय सिंह,पूनम कपूर,सीमा एम बी ए शिवांग मिश्रा,योगेन्द्र शर्मा,दीपक सिंह आशा पाल किरन तिवारी,गुंजन शर्मा,लवली सक्सेना,सुनील जायसवाल,आकाश शुक्ला धर्म प्रकाश गुप्ताअभिमन्यु सक्सेना,विप्लव शर्मा राजा, देवनाथ मिश्रा,अश्वनी गौतम रमा शंकर अग्रहरि,इंद्रजीत खन्ना,योगेश पांडे,अजय राय,विजय पटेल, उर्मिला अवस्थी,रानी शुक्ला,उपेंद्र शुक्ला, रिचा सक्सेना दीपक शुक्ला,,आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *