पत्नी वियोग में युवक ने लगाई फांसी, पत्नी ने भी 24 मार्च को फांसी लगाकर की थी खुदकुशी

पत्नी की तेरहवीं के बाद पति ने भी फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

अजय त्रिपाठी पारदर्शी विकास न्यूज़/बहराइच। पत्नी की तेरहवीं के बाद शुक्रवार की देर रात पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी बौंडी सूरज राणा ने बताया कि दीपक कुमार उर्फ ननके पुत्र महादेव प्रजापति निवासी ग्राम शंकरपुर बभनौटी थाना बौंडी उम्र करीब 25 वर्ष द्वारा अपने भुसैले छप्पर में फांसी लगा लेने कारण मृत्यु हो गई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।

उल्लेखनीय है कि मृतक दीपक कुमार की पत्नी अनीता द्वारा 24 मार्च 2025 को घर में ही फांसी लगाने से मृत्यु हो गई थी, जिसका शुक्रवार को तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम निपटने के बाद रात्रि में ही पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी कोई बच्चे नहीं थे कयास लगाया जा रहे हैं की पत्नी के वियोग में आत्महत्या कर ली
एस आई ब्रह्मदेव पांडेय ने बताया की शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है मृतक के परिवार में उसका बड़ा भाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *