पियूष अग्निहोत्री /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। विगत 12 अप्रैल से दिनांक 15 अप्रैल तक जौनपुर में होटल रिवर व्यू में 24वीं प्री स्टेट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ न्यायलए शुल्क एवं पंजीयन विभाग रविन्द्र जायसवाल के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 800 निशानेबाजों ने भाग लिया। कानपुर की “द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के कोच एवं सचिव श्री अमर निगम ने बड़े गर्व से बताया कि इस प्रतियोगिता में उनकी एकेडमी के शूटर्स का शानदार प्रदर्शन रहा जहां उनके 22 शूटर्स ने 24 मेडल्स हासिल किया जिसमें 13 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल है।

सभी शूटर्स का चयन स्टेट चैंपियनशिप के लिए हो गया है। पदक प्राप्त करने वाले शूटर्स की सूचि इस प्रकार है
पिस्टल की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में
- अमर निगम स्वर्ण पदक (मास्टर वर्ग)
- श्रेया दीक्षित स्वर्ण पदक जूनियर (महिला वर्ग)
- अविरल निगम रजत पदक (सीनियर वर्ग)
- शुभम् दीक्षित ‘कांस्य पदक (सीनियर वर्ग)
- तनिष्क श्रीवास्तव *2 स्वर्ण और 1 रजत
- रोहन कुमार 1 रजत और 1 कास्य
इसके अलावा पिस्टल एवं राइफल की 4 विभिन्न टीम प्रतिस्पधों में
तनिष्क श्रीवास्तव, रोहन कुमार अंजनेश सिंह (गोल्ड)
तनिष्क श्रीवास्तव, रोहन कुमार, स्ट्र प्रताप सिंह (गोल्ड मेडल)
तनिष्क श्रीवास्तव, रोहन कुमार, वात्सल्य त्रिपाठी (गोल्ड मेडल)
अविरल निगम, शुभम् दीक्षित, इमरान खान (सिल्वर मेडल)
सूरज कुशवाहा, रेयाश कुशवाहा, पार्थ सारथी (रजत पदका
इन पदक विजेताओं के अलावा अकैडमी के संस्कार ओमर, मो. अफ़सान, प्रखर अग्निहोत्री, ओम गुप्ता, विवेक चौधरी एवं मी फ़िज़ान ने भी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
प्री-स्टेट प्रतियोगिता में सभी खिलाडियों का उत्साह वर्धन और पदक वितरण प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष माननीय सांसद श्री ब्रजभूषण शरण सिंह, हनुमानगढ़ी अयोध्या के मुख्य महंत श्री राजू दास, UPSRA प्रेसिडेंट श्री श्याम सिंह यादव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री जगदीप मधोक, वाइस प्रेसिडेंट श्री रामेद्र शर्मा एवं चीफ ऑर्गेनाइजर श्री जी. एस सिंह के हाथों द्वारा किया गया।
द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के कोच एवं सचिव श्री अमर निगम एवं कोच अविरल निगम ने बताया इस प्रतियोगिता में जीते पदकों से और अपनी शानदार उपलब्धियों से सभी खिलाड़ियों से जबरदस्त उत्साह है और उनको विश्वास है कि आगामी जून-जुलाई में स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में सभी शूटर्स और अच्छा प्रदर्शन करेंगे और नगर का नाम रौशन करेंगे।