नारी चेतना का प्रतीक है वीरांगना झलकारी बाई का जीवन दर्शन

संजीव भारती/ पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से तैयारी में लग गए हैं। आजादी के बाद पहली बार अमेठी के किसी विधायक ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले दलित शूरवीरों और वीरांगनाओं को याद किया। अपने विधायक कार्यकाल में विधायक महराजी प्रजापति पहली बार मुंशीगंज पहुंची और अपनी टीम के साथ अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

विधायक महाराजी प्रजापति ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई हमारे देश की गौरव है। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में झांसी के महासंग्राम में उनके परिवार के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ रुदल यादव ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई नारी चेतना की प्रतीक हैं। वीरांगना झलकारी बाई का जीवन दर्शन भारतीय इतिहास की एक कटु सच्चाई है। मनुवादी इतिहासकारों की भेदभावपूर्ण लेखनी की शिकार वीरांगना झलकारी बाई आज दलित समाज और अम्बेडकर वादियों के स्वाभिमान की प्रतीक हैं।

अरुण प्रजापति और अनुराग प्रजापति ने प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया और वीरांगना झलकारी बाई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।पूर्व प्रधान सुंदर लाल,हरिनाथ,संकठा प्रसाद यादव, आशा पाल, बृजेश यादव, श्री नाथ यादव, महावीर कश्यप,पी राम, रामचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

वीरांगना झलकारी बाई के इतिहास को घर घर पहुंचायेंगे -राम सजीवन कोरी मंझवारा

वीरांगना झलकारी बाई कोरी जागृति मंच के संयोजक राम सजीवन कोरी मंझवारा ने कहा है कि पहली बार समाज के सहयोग से वीरांगना झलकारी बाई का बलिदान दिवस जिला मुख्यालय पर मनाया गया है। कोरी समाज ने हमें ताकत और साहस प्रदान किया है।हम वीरांगना झलकारी बाई कोरी सहित भारतीय स्वाधीनता संग्राम में योगदान करने वाले दलित शूरवीरों और वीरांगनाओं का इतिहास घर घर पहुंचायेंगे।इस अवसर पर हौसिला प्रसाद, संजय कुमार, सुरेश कमल एडवोकेट, उदयराज, त्रिभुवन दत्त, ज्योति वर्मा, ललित कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक आर्य, राजेश कोरी, विनोद कुमार,कुल रोशन,शिव प्राण ,राम शंकर दानी, रमेश गौतम,केश कुमारी, अवधेश बौद्ध,राम चन्द्र, दयाराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *