नगर निगम ने चलाया बड़ा अतिक्रमण अभियान

आशुतोष मिश्र ‘रुद्र’/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर।अल्टीमेटम के बाद भी नालों पर अतिक्रमण न हटाने के बाद सोमवार को नगर निगम ने बड़ा अतिक्रमण अभियान चलाया। महापौर जी के नेतृत्व में नगर निगम जोन-4 कानपुर द्वारा प्रातः 08ः00 बजे पुराना शेल्टर हाउस से सीसामऊ नालों के ऊपर किये गये स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को हटाते हुए बजरिया थाना से बकरमण्डी ढ़ाल से बजरिया चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया, मौजूद पुलिस फोर्स ने विरोध कर रहे लोगों को लाठी पटककर भीड़ को वहां से हटाया जिसके पश्चात दोनो तरफ की फुटपाथ एवं नालों के ऊपर के स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया जिसमें लगभग 35 पक्के निर्माण, 15 टीन शेड, 29 गुमटी, 8 पक्के टट्टर, 30 टट्टर, 15 तिरपाल, 05 बिरयानी की दुकानें तथा 80 बैनर, 600 झण्डे, 08 होर्डिंग, 350 कट आउट के साथ ही 20 मेज/कुर्सी तथा अन्य सामान को भी जब्त किया गया। फुटपाथ एवं नालों के ऊपर किये गये स्थाई/अस्थाई कब्जे को ध्वस्त किया गया। उक्त अभियान मे सम्बन्धित क्षेत्र के एसीपी, थानाध्यक्ष,जोनल अधिकारी जोन-4 राजेश सिंह, जोनल अभियंता जोन-4, सहायक अभियंता जोन-4, राजस्व निरीक्षक कमल सिंह, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, शेषधर विश्वकर्मा, विनीत पाठक, विनीत वर्मा, निसार अहमद तथा विज्ञापन विभाग की टीम व जोनल कार्यालय जोन-4 की ईटीएफ टीम उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त फजलगंज क्षेत्र धरी पुरवा वाई ब्लॉक किदवई नगर आदि क्षेत्रों में भी अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को हटाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *