संजय श्रीवास्तव पारदर्शी विकास न्यूज़ जरवल,बहराइच। घर की जमीन के बंटवारे की बात को लेकर दबंगों ने गन्दी गन्दी गाली देकर लात, मूका, थप्पड़ व लाठी डंडों से महिला को मारा पीटा।पुलिस ने महिला की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करना शुरू कर दी है
जरवलरोड थाना क्षेत्र के तप्पेसिपाह मथुरा पुरवा में जमीन बंटवारे को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। आरोप है कि भारत राकेश सीताराम और रेशमा ने लात मूका,थप्पड़ और लाठी डंडा से मारा पीटा और गंदी-गंदी गाली दी,जिससे उसके सिर व दाहिने हाथ तथा बायें पैर में चोटें आई है। बचाने आए पति लक्षमण को भी गाली गुप्ता देकर लाठी डंडों से मारा पीटा,जिससे उसके दाहिने हाथ व पखौरा में चोटें आई। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।जरवलरोड पुलिस ने शकुंतला की तहरीर पर भारत,राकेश, सीताराम और रेशमा के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115(2), 351 (3) व 352 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।