जिला संवाददाता प्रिंस वर्मा हमीरपुर मुस्करा थानाक्षेत्र के पहाड़ी गांव में एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पड़ोसियों ने पानी डालकर आग बुझाने का भर्षक प्रयास किया ,लेकिन आग पर पूरी तरह काबू न पाया जा सका। सूचना मिलते स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग बुझ पाती तब तक घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित महावीर अहिरवार ने ग्रामीण बालादीन कुशवाहा पर आरोप लगाते हुए बताया कि घर के सभी लोग खेतों में फसल काट रहे थे तभी पुरानी रंजिश के चलते बालादीन कुशवाहा ने उसके घर में आग लगाई है। बताया कि पहले से उसका बालादीन के साथ कूड़ा डालने को लेकर विवाद चलता चला आ रहा है, और उसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया फिलहाल घर में आग लगने का कारण अभी अज्ञात है और तहरीर मिलने पर मामले की जांच करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।