प्रिंस वर्मा/पारदर्शी विकास न्यूज़ हमीरपुर जिले के विकास खंड मुस्करा के गहरौली गांव में ऐतिहासिक जवारा जुलूस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास दर्जनों बैंड बाजे और गाजे-बाजे के साथ निकाला गया । महिलाएं जहां सर पर जावरा लेकर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी तो वही भक्तगण जवारा जुलूस में भारी बजनी लोहे की सांगें गालों में छिदवा कर चलना आकरसन का केंद्र रहा। चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में दसवें दिन गांव में जवारा निकाले जाने की परंपरा है इसमें गांव के विभिन्न कई मोहल्लों में आधा सैकड़ा से अधिक देवी भक्त अलग अलग जवारा स्थापित करते हैंं। सभी मोहल्ले के जवारा जुलूस बड़ी देवी मंदिर मे आकर देवी की पूजा करते हैं तदोपरांत गांव के कुटी मैदान में सभी लोग एकत्र होते हैं ।जहां जवारा जुलूस में दो दर्जन देवी भक्त अपने घरों में बड़ी-बड़ी बजनी सांगे छिदवा कर चलते हैं। महिलाएं खप्पर में बोए गए जवारे सर में रखते हुए देवी भक्तों का गीत गाते हुए बैंड बाजों की चल रही थी । जवारा जुलूस में कई दर्जन बैंड बाजे और लगभग आधा सैकड़ा घोड़ौ का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहते हैं। कुटी के मैदान में सर्वाधिक रोचक दृश्य घोड़ों के नृत्य प्रतियोगिता के दौरान देखने को मिलता है।कमेटी के द्वारा सभी को घोषित पुरस्कार भी वितरित किया गया। जवारा जुलूस में शांति व्यवस्था मे भारी संख्या में मुस्करा पुलिस बल तैनात रहा।