खाकी बाबा आश्रम में हुआ भंडारे का आयोजन

संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी/भादर। खाकी बाबा आश्रम में शनिवार को भाजपा के जिला प्रतिनिधि अनिल सिंह और अनुदेशक एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह के परिवार की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

खाकी बाबा आश्रम क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहां आसल क्षेत्र के लोग प्रतिदिन पूजा अर्चना करते हैं। परिवार में मांगलिक आयोजन और खुशी के कार्यों पर भंडारे का भी आयोजन होता है। शनिवार को अनिल सिंह के परिवार की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त प्र अ कालीसहाय सिंह, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गप्पू, भाजपा नेता महेंद्र प्रताप सिंह,रवि प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान संत बख्श सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संजीव भारती, ब्लाक मंत्री देवांशु सिंह, ब्लाक संसाधन केंद्र के विषय विशेषज्ञ जामवंत मौर्य, अवनीश वर्मा, विजय प्रताप यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष इन्द्र बहादुर सिंह, सेवानिवृत्त फौजी भानु प्रताप सिंह, नीरज सिंह,अक्कू , सुरेन्द्र प्रताप सिंह, श्री राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *