
जगनायक प्रधान/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर।यूपी बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज, अर्रा नौबस्ता कानपुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल की छात्रा प्रिंसी साहू अनु. 12 51154428 ने 551/600, 91.8 %अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। वहीं इंटरमीडिएट की छात्रा तनु कुमारी अनु.2256078172 ने 459/500, अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय प्रधानाचार्य श्री के.के बाजपेई “भारतीय” ने सभी विद्यार्थियों को रोली लगा, माला पहनकर स्वागत कर लड्डू वितरित किए।साथ ही सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षक /शिक्षिकाओं में श्रीमती शशिकांति, अंजली मिश्रा, नीलू शुक्ला, हरिराम यादव, एस.एन त्रिपाठी, राहुल श्रीवास्तव, बाल गोविंद एवं लक्ष्मीकांत आदि रहे।