जगनायक प्रधान/पारदर्शी विकास न्यूज कानपुर। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल कानपुर महानगर इकाई ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के लिए शोक व्यक्त किया। बर्रा बायपास से सचान चौराहा तक एक कैंडल मार्च निकाली गई।इस कैंडल मार्च में वरिष्ठ मंत्री नितिन केसरवानी ने कहा कि भारत सरकार से विनम्र निवेदन है कि आतंकवाद के खिलाफ मुहंतोड़ जवाब दिया जाए और सभी भारतवासियों को न्याय मिले।

कार्यक्रम में चन्दन ,अमित ,सुधीर , गोपाल , सानू ,शिवम अकुर आदि उपस्थित रहे।