औंग थाना क्षेत्र में यूरिया बनाने का फर्जी प्लांट पकड़ा, तीन को जेल


पारदर्शी विकास न्यूज़ बिंदकी। कस्बे में लिक्विड यूरिया का अवैध प्लांट लगाकर निष्कर्षण करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया। तीन अभियुक्तों को प्लांट की मशीन उपकरण एवं यूरिया सप्लाई करने में प्रयुक्त वाहन पिकअप सहित गिरफ्तार कर लिया।


बिंदकी तहसील क्षेत्र के औंग कस्बे में यूरिया बनाने का फर्जी प्लांट पिछले दो साल से चल रहा था। जिसकी क्षमता 1000 बोरी बनाने की थी। यह खाद आस पास के कई जिलो में आपूर्ति की जाती थी। इसका गिरोह इस हार को आपूर्ति करता था। और किसानों को भ्रमित कर देता था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली बिंदकी पुलिस ने छापेमारी करके घटना को बेनकाब कर दिया। गिरफ्त में आए तीनों अभियक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में भेज दिया। पुलिस मामले की दहनता से छानबीन भी कर रही है। छापेमारी की कार्रवाई में वाहनों में प्रयुक्त होने वाली लिक्विड यूरिया का अवैध प्लांट लगाकर निष्कर्षण में संलिप्त तीन अभियुक्तों सुनील कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र राम रतन निवासी गोविंदपुर पोस्ट मदोकीपुर थाना कल्याणपुर, सुमित सिंह उम्र 27 पर पुत्र स्वर्गीय आनंद प्रकाश निवासी ग्राम काकराबाद थाना कल्याणपुर व सुधीर सोनी उर्फ कमल सोनी उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमेश सोनी निवासी ग्राम बड़ौरी थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। मौके से तरल पदार्थ यूटिया से भारी 1000 लीटर प्लास्टिक की दो टंकी, 1000 लीटर की सात खाली प्लास्टिक की टंकी, उड़िया तैयार करने के सभी केमिकल मिले हुए से भारी प्लास्टिक की 1000 लीटर की दो टंकी, विद्युत मोटर दो, एक फिल्ट्रेशन मशीन एक जनरेटर एक बैटरी इन्वर्टर तथा एक पिकअप गाड़ी आदि बरामद हुई। छापामारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राज बहादुर यादव, सिपाही संजीव, सिपाही गौतम, सिपाही रविंद्र यादव व सिपाही श्याम सुंदर आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *